Online Hindi Writer Job – अगर आप हिंदी राइटर हो तो जरुर पढ़ें
हिंदी हमारी भाषा ही नहीं हमारा सम्मान है, पर आज कल इंग्लिश को बहुत ज्यादा तवज्जो दिया जाता है. मैं यह नहीं कह रहा की इंग्लिश को छोड़कर हिंदी पढ़े पर हिंदी को अपने साथ जरुर रखें क्योंकि हमारे देश का गौरव हिंदी भाषा में ही लिखा गया था. खैर आज मैं उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा हूँ जो हिंदी में लिखते है. जो Hindi Writer है और Online Hindi Writer Job ढूढ़ रहे हैं तो उनके लिए आज बहुत अच्छा मौका है. यदि आप हिंदी राइटर हो और जॉब खोज रहे हो तो आपके लिए मैं आज ऐसा प्लेटफोर्म लेकर आया हूँ जहाँ आप हिंदी में लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते हो.

Hindi Writer को कहां मिलेगी Job
यदि आप हिंदी राइटर हो और Online Writing job ढूढ़ रहे हो तो आज आप सही जगह आ गये हो. जी हाँ हमारी वेबसाइट Sdatac.com ने हाल ही में स्टूडेंट के लिए एक पहल शुरू की है. यदि आप स्टूडेंट हो और Hindi में लिखते हो तो आपको यहाँ Job मिल सकती है. क्योंकि कुछ स्टूडेंट पढाई के साथ कमाई भी करना चाहते है और कमाई के लिए लिखकर कमाने से अच्छा कोई रास्ता नहीं है. यदि आप Hindi में लिखकर पैसा कमाना चाहते हो तो आपके लिए यह वेबसाइट बहुत काम आएगी.
कैसे करें काम
यदि आप Online Hindi Writer हो तो आपको यहाँ लिखने का काम मिलेगा. यहाँ आप अपनी तरफ से सुविचार, न्यूज़, स्टोरी, कहानियाँ, बॉलीवुड स्टोरी और टेक्नोलॉजी से जुड़े आर्टिकल लिख सकते हो. यहाँ आपको हर एक आर्टिकल के अलग से पैसे दिए जायेंगे, पैसे आपके आर्टिकल की क्वालिटी और लोगों के विजिट के अनुसार आपको पैसे दिए जायेंगे.
दो तरीको से लिखकर कमा सकते है यहाँ Hindi Writer
यहाँ आप दो तरीको से कमा सकते हो पहला तरीका है की आप अपना आर्टिकल Hindi में लिखे और हमारी वेबसाइट पर पब्लिश कर दें. पब्लिश करने के बाद आपका आर्टिकल हम अनेक प्लेटफोर्म पर शेयर करेंगे और जितने विजिटर करेंगे उनके हिसाब से पैसे दिए जायेंगे. आप अपने आर्टिकल की मदद से हर रोज 100 रूपए से 500 रूपए हर रोज कमा सकते हो. Hindi Writer के लिए कमाने का इससे अच्छा कोई और तरीका नहीं है.
दूसरा तरीका यह है की आप अपने आर्टिकल को इस वेबसाइट पर पब्लिश करके हमारे नेटवर्क में जुड़ें जिसका लिंक हम आपको जुड़ने के बाद दे देंगे. इस नेटवर्क में जुड़ने के बाद आपको Hindi Article लिखने के अलग से पैसे मिलेंगे और आपके द्वारा उस आर्टिकल पर लाये गये विजिटर के अलग पैसे मिलेंगे. यहाँ आप 1000 विजिटर पर 200 से ज्यादा रूपए कमा सकते हो. Hindi राइटर के लिए यह Job बहुत अच्छी है.
कैसे जुड़े हमारे साथ
यदि आप Hindi में लिखकर सच में कमाना चाहते है तो इस पोस्ट में आप कमेंट कर सकते हैं. अपना नंबर और अपनी डिटेल्स यहाँ दें हम आपसे सम्पर्क करेंगे. यहाँ स्टूडेंट को Write करने का मौका सबसे पहले दिया जाएगा. क्योंकि हमारा यही मकसद है की हर एक स्टूडेंट हमारे साथ जुड़े अपने सपनों को पूरा करें.
Hindi writer के लिए हमारी वेबसाइट पर काम करने से अच्छा कोई और मौका नहीं हो सकता, हम बहुत जल्द ऐसे और अन्य प्लेटफोर्म बनाने वाले हैं जिनसे हिंदी राइटर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
बहुत अच्छा कार्य हैं
मैं लिखने में रुचि रखता हूँ, और हिंदी में लिखकर कुछ पैसे कमाना चाहता हूं, कृपा मुझे रास्ता प्रसिसत करें।
संपर्क – +917007314971
हा मैं लिखाने का शौकीन हूं
My mobile no. 9752717217
Yes m bhi likhnai ki sokin hu muje bhi apna life mai success hona h ye work bhut acha h My mobile no 7073244362