मुकेश अंबानी का 13000 करोड़ का घर – House Of MUKESH AMBANI
MUKESH ANBANI यह नाम आज दुनिया के सबसे आमिर लोगों ( Top 50 World’s Billionaires 2018 ) की लिस्ट में 50वें स्थान पर हैं. इतना ही नहीं MUKESH ANBANI भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी का घर बहुत ही ज्यादा चर्चा में रहा हैं. आज हम आपको मुकेश अंबानी के घर से रूबरू करवाने वाले हैं. हमें उम्मीद है की आप भी मुकेश अंबानी का घर देखकर वैसा ही घर बनाने का सपना देखोगे, और देखना भी चाहिए. इस पोस्ट से अपने आप को इतना मोटीवेट कर लें की एक दिन आपके सामने मुकेश अंबानी भी एक छोटी हस्ती नजर आये.
MUKESH ANBANI का घर HOUSE OF MUKESH ANBANI

MUKESH ANBANI के घर का नाम ‘एंटीलिया’ है, इस घर की लागत की बात की जाए तो यह करीब 13000 करोड़ रूपये में बना है. एंटीलिया दक्षिण मुंबई के ‘ऑफ़ पेडर रोड’ पर ‘अल्टामाउंट रोड’ पर स्तिथ है. यह दुनिया का सबसे महंगा घर है जहां घर के मालिक उस घर में रहते हैं. दुनिया का सबसे महंगा घर ब्रिटेन की रानी का सरकारी महल ‘बंकिघम पैलेस’ के बाद दुसरे नंबर पर आता है. अगर साफ़ शब्दों में कहूँ तो मुकेश अंबानी का घर दुनिया का सबसे महंगा घर है.
मुकेश अंबानी के घर का नाम ‘एंटीलिया’ कैसे रखा गया

मुकेश अंबानी का घर ख़ास ही नहीं उसका नाम भी ख़ास है, मुकेश अंबानी के घर का नाम ‘एंटीलिया’ है. यह नाम अटलांटिक महासागर के एक द्वीप के नाम पर इसका नाम ‘एंटीलिया’ रखा गया है.
क्या ख़ास बात है मुकेश अंबानी के घर में

मुकेश अंबानी का घर कोई आम घर नहीं है, यह दुनिया का सबसे महंगा घर भी है और इस घर की बहुत सारी ख़ास बात है. मुकेश अंबानी का घर 4 लाख वर्ग फीट की जगह में बना हुआ है. यह घर 27 मंजिला घर है. 27 मंजिल होने पर एंटीलिया (Mukesh Anbani House) अपने आप में ख़ास हो जाता है. इस घर में एक सिनेमा हॉल भी बना हुआ है. इतना ही नहीं इस घर में एक जिम भी बना हुआ है अगर साफ़ शब्दों में कहूँ तो एंटीलिया में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है.
एंटीलिया का डिजाइन भी बहुत ख़ास है
यह घर करीब 170 मीटर अर्थात 560 फीट ऊँचा है और 48 हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. यानि की एक एकड़ से भी ज्यादा की जगह इस घर ने घेर रखी है. इस घर का डिजाइन इस तरह बनाया गया है की यह 8 रिक्टर स्केल भूकंप झेल सकता है.
नौकरों की भी ऐश है इस घर में
एंटीलिया की बात की जाए तो यहाँ 600 कर्मचारी काम करते हैं, इतना ही नहीं वो इस घर में ही रहते हैं और सभी को अलग अलग रूम दिए गये हैं. अगर कहूँ तो मुकेश अंबानी का घर नौकरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं. एंटीलिया के कर्मचारियों को इतनी सैलिरी मिलती है जितनी एक सरकारी कर्मचारी को भी नहीं मिलती, यानि वो यहाँ काम करने वाले कर्मचारी की हर एक बड़ी से बड़ी जरूरत पूरी होती है.
अंबानी परिवार को एंटीलिया में हर तरह की सुविधा मिलती है 
बात की जाए मुकेश अंबानी के इस घर की तो यहाँ पर कार खड़ी करने के लिए 6 फ्लोर आरक्षित किये गये हैं. यहाँ मुकेश अंबानी परिवार की 168 कारें खड़ी की जा सकती है. इतना ही नहीं उपर के दो फ्लोर में उन कारों के लिए सर्विस स्टेशन भी बना हुआ है. इतना ही नहीं एंटीलिया इकलौता ऐसा घर है जिसपर तीन हैलीपेड बने हुए हैं. इसमें 9 लिफ्ट, 1 स्पा, 1 मंदिर सोंने की नक्काशी और शीशों का बना हुआ एक बोल रूम और 2-3 स्वीमिंग पूल बने हुए हैं.
मुकेश अंबानी से सीखिए
मुकेश अंबानी का घर तो बहुत ख़ास है पर अगर बात की जाए तो मुकेश अंबानी का दिल उनके घर से भी बहुत ज्यादा अच्छा है. मुकेश अंबानी ने अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानी है, शायद बहुत से लोगों को ऐसा लगता होगा की उनकी जिंदगी में कभी परेशानी नहीं आई तो शायद वो लोग गलत हैं. परेशानी प्रॉब्लम सभी की लाइफ में आती है. शायद यही वजह है की आज मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर और विश्व के 50वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
अगर आपको भी जिंदगी में आगे बढना चाहते हो चाहे आप स्टूडेंट हो या कोई भी तो अपनी जिंदगी में कभी हार मत मानना वो कहते हैं ना की खुद को इतना बड़ा बना लो की लोग आपके जैसा बनना चाहे, मुकेश अंबानी ने भी ऐसा ही किया है. उन्होंने ने तो अपने आप को साबित कर दिया है अब बारी आपकी हैं.