Motivation for Student – जिन्दगी आपको हराएगी बहुत पर तुम हार मत मानना
मैंने सुना है की जब भी कोई कुछ नया करने वाला होता है तो उसके सामने कुछ ऐसी परेशानी आ जाती है, जिससे उसे लगता है की यह हम बाद में करेंगे और और अपनी परेशानी का हल निकालने में लग जाता है. उस समय यदि उसे कोई Motivate करने वाला हो तो वो, वो कर जाता है जो वो असल जिन्दगी में करना चाहता है. आज Student के लिए Motivational Thought लेकर आया हूँ, उम्मीद है की आपको पसंद आयेंगे.
“Motivation for student जीत हमेशा आपके हाथों में होती है”

अगर आप Student हो और अपनी जिन्दगी में कुछ ऐसा बनना चाहते हो जो आपकी जिन्दगी बदल दे या फिर दुनिया में इतना नाम दिला दे की हर कोई आपको पहचाने तो आपको अपनी जिन्दगी में कुछ बदलाव लाने होंगे. अपने आप को Motivate करना होगा अपने आप को बदलना होगा, यदि आज आप यह सोच रहे हो की कल मैं वो बड़ा काम या कल मैं उस एग्जाम के लिए तैयारी शुरू करूंगा तो प्लीज कल पर मत छोड़ो आज अभी से पढाई करना शुरू कर दो, क्योंकि हर बार हमारा कल का बहाना नहीं चलने वाला और जिन्दगी में कल तो बहुत आते हैं पर आज दुबारा कभी नहीं आएगा.
5 . मोटिवेशनल थॉट – Motivational Thought
- “जो करना है आज ही कर डालो अगर हर बार कल पर छोड़ोगे तो आपका आज फिर कभी नहीं आएगा, क्योंकि कल तो जिन्दगी में बहुत आयेंगे पर आज लौटकर दुबारा नहीं आएगा.”
- “अगर आप पढने में कमजोर है तो अपनी उस महारत को खोज लो जो आपको औरों से अलग करती है, वो पढाई नहीं आपकी कोई और कला या आपका कोई और इंटरेस्ट भी हो सकता है.”
- “ अपने आप को समय के साथ बदलो और लोगों को दिखा दो की आपके जितना एक्टिव कोई और नहीं है, क्योंकि एक स्टूडेंट जो कर सकता है वो कोई और नहीं कर सकता.”
- “ अगर आप सोच रहे हो की मैं जिन्दगी में कुछ नहीं कर पाऊंगा तो सोचिये अगर अब्दुल कलाम ने बचपन में यह सोच लिया होता तो शायद वो कभी भारत के सबसे बड़े वैज्ञानिक नहीं बन पाते.”
- “ मेरे पास पैसा हो तो मैं पढ़ पाऊंगा ! यह बात कभी मत कहना, क्योंकि जिनके पास ज्ञान होता है ना वो सबसे ज्यादा पैसे वाला होता है, वो अपने ज्ञान की मदद से करोड़ों कमाता है तो अगर कुछ कमाना है तो ज्ञान कमाओं”
Motivation for student success story
उपर लिखे कुछ Motivational Thought के अनुसार अपनी जिन्दगी को ढाल लीजिये यकीन मानिए आप अपनी जिन्दगी में कभी हार नहीं मानोगे. यदि आप अभी पढाई कर रहे हो तो अपनी पढाई में कुछ इन Thought’s को शामिल कर लीजिये और फिर देखिये आप पढोगे भी और आगे बढोगे भी, यदि आप चाहते हो की दुनिया आपको सलाम करे तो अपने आप को बदलो और अपनी पढाई पर ध्यान दो.
अगर आप सोचते हो की बिना पढाई के जिन्दगी बदली जा सकती है तो शायद आप गलत हो, अगर आगे बढना है तो जिन्दगी में पढाई और ज्ञान की बहुत आवश्यकता है तो अपने आप को पढाई से जोड़कर रखें. और हम हमेशा की तरह आपको motivate करने के लिए ऐसी ही Motivational Story लाते रहेंगे.