Top 5 Motivational Quotes in Hindi by UPSC Topper- प्रेरणादायक शब्द
UPSC EXAM 2018 का रिजल्ट आ चूका है, UPSC में टॉप करने वालों के चेहरे पर ख़ास किस्म की ख़ुशी देखने को मिल सकती है. आज हम आपको UPSC में TOP रैंक पाने वाले 5 स्टूडेंट के वो प्रेरणादायक शब्द बताने वाला हूँ जो वह हमेशा उस वक्त पढ़ते थे जब वो हारने लगते थे, जब उन्हें लगता था की अब वो कुछ नहीं कर पायेंगे उस वक्त वो Suvichar पढ़ते थे. इन UPSC TOPER स्टूडेंट का कहना है की जब भी वो सुविचार पढ़ते थे उनके अंदर एक नई एनर्जी आ जाती थी. आज हम इस पोस्ट में आपके साथ वही Motivational Quotes in Hindi शेयर करने वाले है जो यह UPSC टॉपर हमेशा पढ़ते थे.
सुविचार पढने के बाद हर किसी को एनर्जी मितली है और यह बात यह IAS भी मानते है, यदि आप भी एक सफल स्टूडेंट बनना चाहते है और अपने गोल को पाना चाहते है तो कुछ अच्छा पढ़ें जैसे प्रेरणादायक शब्द जरुर पढ़ें.
Hindi Motivational Quotes 2019

यदि आप अपनी जिंदगी अपने तरीके से नहीं जिओगे तो लोग अपने तरीके तुमपर लाद देंगे

आप तब तक नहीं हार सकते जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते

“सफल वो होते है जो अपने उपर फेंके गये पत्थरों से ईमारत बना लेते हैं “

“को भी किसी काबिल नहीं होता, काबिल होने के लिए काबिल बनना पड़ता है , मेहनत करनी पड़ती है, और अपनी इच्छाओं को मारना पड़ता है”

“अगर आप कुछ सीख नहीं रहे है तो आप आगे बढने की कभी उम्मीद मत करना”
यह कुछ प्रेरणादायक शब्द है जो इन IAS Toper को आगे बढने के लिए प्रेरित करते थे. माना की शब्द बहुत कम है पर आप भी मानते होंगे की शब्दों की ताकत सबसे बड़ी होती है. यदि आप सुविचार पढ़ते है और लोगों के साथ शेयर करते हैं तो आपको बहुत अच्छा फील होता है. जी हाँ यदि आप अपने आप को हारा हुआ समझने लगे हैं तो कुछ ऐसा पढ़ें Motivational Quotes या Hindi Suvichar पढ़ें जिन्हें पढने के बाद आपके अंदर एक न्यू एनर्जी आ जाएगी.
जब ऐसा लगता है की हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं, उस वक्त एक अच्छा विचार यानि एक सुविचार हमें जीने की एक नई आश देता है. अगर आप अपने आप को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते है तो अपने आप को Motivate रखें, मोटीवेट करने के लिए हमेशा Motivation Quotes जरुर पढने चाहिए. यह Motivational Quotes आप Hindi में पढ़कर अपने आप को आगे बढ़ा सकते हो.
यह भी पढ़ें : 8 Best Motivational Quotes in hindi- प्रेरणादायक सुविचार 2019
IAS टॉपर बनने के लिए इन स्टूडेंट ने जो Motivational Quotes और Thoughts पढ़े थे वो हमने इस पोस्ट में आपके साथ शेयर किये हैं. इन Quotes को पढने के बाद आप भी अपने आप को इन लोगों की तरह बना सकते हो.
आज की सुविचार – हमारी तरफ से हर रोज एक नया सुविचार लिखा जाता है, आज भी हम आपके साथ एक अच्छा और आपको Motivate करने वाला सुविचार शेयर कर रहे हैं. यदि आपको हमारे शब्द अच्छे लगे तो कमेंट में जरुर बताएं.
“आगे बढना है तो कभी पीछे मत देखना, और अगर कुछ बड़ा करना है तो कभी Risk से मत डरना”
Motivational Article. Good Collection.
nice post प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी