पैसा और पढाई दोनों में से क्या चुने ?
हर इंसान के सामने जीवन में ऐसे अनेक मौके आते है, जहाँ वो पैसा या पढाई दोनों में से एक चीज चुन सकता है. बहुत बार स्टूडेंट लोग पैसे को चुनते है और उनकी यह बड़ी उपलब्धी भी साबित हो सकती है और बड़ी गलती भी साबित हो सकती है. बहुत बार हमें पैसे को बहुत तवज्जो देते हैं पर हर बार पैसा साथ दे यह जरूरी नहीं है.
पैसा या पढाई दोनों में से क्या चुने ?

बहुत बार हमारे सामने ऐसा मौका होता है की पढाई छोड़कर हम पैसे को पा सकते हैं, पर मैं कहूँगा की पैसा हमारा साथ नहीं देगा पर पढाई हमारा साथ हर जगह देगी. इसलिए पढाई को कभी ना छोड़े. यदि आपको कहा जाए की पैसा और पढाई दोनों में से एक चुन लो तो आपको पढाई ही चुननी चाहिए. क्योंकि पढाई करके हम काफी पैसा कमा सकते हैं. वैसे पढाई करने के बहुत सारे फायदे है और पैसा कमाने के चक्कर में हम पढ़ाई के वो फायदे भूल जाते हैं.
पढाई करने के क्या फायदे हैं ?
अगर बात पढाई की हो रही है तो सबसे बड़ा फायदा यह है की हम पढाई करने के बाद किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं. हमें पढाई करने से समाज को बारीकी से जानने का मौका मिलता है. यदि आप चाहते हो की आपका नाम दुनिया में हो तो वो पढाई की बदौलत ही हो सकता है.
यदि आप पढाई नहीं करते है तो शायद आपके पास पैसे तो होंगे पर नाम और ज्ञान की बहुत कमी होगी. इसलिए हमेशा पढाई को तवज्जो दें क्योंकि जब आपके पास ज्ञान होगा तो आपके पास पैसे चलकर आयेंगे.
पढाई का एक यह फायदा भी है की जब आप अपने देश से बाहर कहीं जाते है तो आपके लिए वहां किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि मैंने बहुत बार पैसे वालों को विदेश में देखा पर क्या करे वो किसी से बात भी नहीं कर पाते है क्योंकि उनके पास अन्य भाषाओं का ज्ञान नहीं होता है.
यदि हमने अच्छे से पढाई की है तो कहीं पर भी जाकर हम जॉब कर सकते है, बहुत बार मैंने लोगों को देखा है जॉब करते हुए उन्होंने अच्छी पढाई के बदौलत बहुत अच्छी नौकरी पाई है.
पैसा सब कुछ नहीं है सफलता के लिए पढाई बहुत जरूरी है

यदि आपसे मैं कहूँ की पैसा ही सब कुछ है तो शायद मैं गलत हूँ. हमारे लिए पैसा नहीं हमारे लिए ज्ञान बहुत जरूरी है. हम पैसों के अहंकार में बहुत सी ऐसी बातें भूल जाते है जो हम करना चाहते है और यदि हमारे पास पढाई का ज्ञान होगा तो हम कभी किसी तरह का अहंकार नहीं करेंगे. इसलिए हमेशा पढाई को अपना आधार बनाये ताकि आपको जिंदगी जीने में आसानी हो, पैसा आज है कल नही होगा..
अगर आप स्टूडेंट है और पैसा और पढाई साथ में करना चाहते है तो ध्यान दे
यदि आप स्टूडेंट है और फीस के लिए पैसा चाहिए तो आपके लिए बहुत ही अच्छी जानकारी हमारी वेबसाइट पर मौजूद है. हमारी वेबसाइट उन बच्चों का साथ देना चाहती है जो कुछ भी नहीं कर पा रहे है. जो आगे तो पढना चाहते है पर पढ़ नहीं पा रहे है पैसों की तंगी के कारण तो उनके लिए हमारी वेबसाइट अच्छा मौका लेकर आई है. यदि आप अच्छा लिखना जानते है हिंदी और इंग्लिश में तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है हमारे साथ जुड़ने का , यदि आप आर्टिकल लिखकर कमाना चाहते है तो यहाँ कमेंट करें.
इस लिंक पर जाकर इस पोस्ट के निचे कमेंट में अपना नंबर और अपनी डिटेल्स दें.
इन 5 वेबसाइट पर विजिट करके स्टूडेंट कमा सकते है अच्छा पैसा